तेजप्रताप यादव छात्र राजद में अध्यक्ष पर हुए फेरबदल के बाद शनिवार शाम पटना विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे। सबसे पहले रानीघाट स्थित पीजी हॉस्टल गए और छात्रों से मुलाकात की। जिस समय तेज प्रताप छात्रावास में छात्रों के साथ बैठक कर रहे थे उस समय छात्र राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार पार्टी ऑफिस में थे। मतलब साफ है वह अब नए तरीके से अपनी लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। उन्होंने बारी-बारी से पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल में जाकर छात्रों से मुलाकात की।
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रावास में जब तेज पहुंचे तो वहां तेज के फैन्स की भीड़ सेल्फी लेने के लिए जुट गई। बैठक में तय हुआ कि छात्रों की एक ताकतवर समन्वय समिति बनाई जाए। तेज प्रताप ने कहा- 'पटना यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों की समन्वय समिति बनाने के बाद उसे शहरों और गांवों तक ले जाया जाएगा। मेरे और आप सबके बीच कम्युनिकेशन गैप हो रहा है। इसको दूर करना है। इसके लिए हर वीकेंड पर यूनिवर्सिटी आऊंगा। राजद की मजबूत समन्वय समिति बनानी है। इसकी शुरुआत पटना यूनिवर्सिटी से इसलिए कर रहे हैं कि यह बिहार में शिक्षा का गढ़ है। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े सवाल को मजबूती से हमें उठाना है। अभी स्थिति यह है कि इस सरकार में हर प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जा रहा है। इसलिए छात्रों की इन तमाम समस्याओं को नोट कीजिए और लड़ाई के लिए तैयार रहिए।'
इस बीच छात्रों ने उन्हें बताया- 'छात्र राजद की ओर से बीपी मंडल की प्रतिमा लगाने के सवाल पर प्रोटेस्ट किया गया है।' पीजी के छात्रों का परिचय तेज प्रताप यादव से कराया गया। मौके पर डॉ. सुमंत राव उर्फ बबलू सम्राट, डॉ. पंकज यादव, छात्र संघ के पूर्व कांउलर विनीत कुमार, गौतम सागर, कुणाल कृष्ण, सुधीर कुमार, राहुल कुमार आदि कई छात्र मौजूद थे।
बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू कराएंगे लालू रसोई
छात्रावास के पास डेरा जमाए बाढ़ पीड़ितों के लिए रविवार से लालू रसोई शुरू करने का आश्वासन तेज प्रताप यादव ने दिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से कहा- 'सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है इसलिए आप लोगों के लिए रविवार से यहां लालू रसोई शुरू करवायी जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल हर दुख में आप लोगों के साथ खड़ा है, आप चिंता नहीं कीजिए।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.