• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • In The Area Where The Family Of The Judge And The Officers Go Out On The Morning Walk, The Miscreants Shot In An Attempt To Chain Snatching The Woman.

अब पटना में मॉर्निंग वॉक भी अनसेफ:जज और अधिकारियों का परिवार जिस इलाके में मार्निंग वॉक पर निकलता है, वहां बदमाशों ने की महिला से चेन स्नेचिंग की कोशिश, मारी गोली

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़ित महिला से बात करते शास्त्री नगर थानेदार। - Dainik Bhaskar
पीड़ित महिला से बात करते शास्त्री नगर थानेदार।
  • महिला से पूछा घर का पता फिर तान दी पिस्तौल, बचाव में आए देवर को गले में लगी गोली

अब पटना में बदमाश मार्निंग वॉक पर निकलने वालों को भी निशाना बना रहे हैं। शनिवार की सुबह पटना के पॉश इलाके शास्त्री नगर में बदमाशों ने मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला से चेन स्नेचिंग की कोशिश की और विरोध करने पर एक युवक के गले में गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गोली निकालने के बाद अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। शास्त्रीनगर पटना का काफी पॉश इलाका माना जाता है।

पूछा घर का पता और तान दी पिस्तौल

शास्त्री नगर के रहने रीतेश चंद्रा का कहना है कि उनकी चाची सुबह मार्निंग वॉक पर निकली थीं। सुबह साढ़े 6 से 7 का समय रहा होगा। चाची मार्निंग वॉक से लौटकर घर के पास फूल तोड़ रही थी इसी दौरान एक बदमाश आया और उनसे पता पूछने लगा। वह जब तक कुछ समझ पाती हाथ में लिए एक बैग से उसने पिस्तौल निकाला और सटा दिया। बदमाश चेन स्नेचिंग का प्रयास कर रहा था। लेकिन महिला पिस्तौल देखने के बाद भी डरी नहीं और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही पास में मौजूद सुरेश दौड़कर आ गया, जिससे बदमाश डर गया और फायर झोंक दिया। इस घटना में सुरेश के गले के पास गोली लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गए। फायर करने के बाद बदमाश वहां से भागा। वहीं थोड़ी ही दूर पर बाइक से रेकी कर रहे एक अन्य बदमाश के साथ असलहा लहराते हुए फरार हो गया। आनन फानन में घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी। गोली निकालने के बाद अब घायल खतरे से बाहर है। बदमाश चेन स्नेचिंग में सफल नहीं हो पाए।

खबरें और भी हैं...