पटना में दिनदहाड़े मर्डर:ऑटो से जा रहे व्यक्ति को बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका, फिर सिर में मारी गोली; हथियार लहराते हुए भाग गए

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हत्या के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़। - Dainik Bhaskar
हत्या के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़।

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना परसा थाना क्षेत्र स्थित परसा बाजार स्टेशन की है। रविवार सुबह न्यू एतवारपुर निवासी जितेंद्र कुमार (53) ऑटो से परसा बाजार जा रहा है। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी ओवरटेक कर रोका और उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोग जितेंद्र को अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार की प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई हैं।

पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले जितेंद्र कुमार का कुछ लोगों से लड़ाई झगड़ा हुआ था। आशंका है कि इन्हीं लोगों ने जितेंद्र की हत्या करवाई है।

खबरें और भी हैं...