आज वैक्सीन का स्टाक पूरा:पटना में 40 स्पेशल सेंटर के साथ सभी गांव की PHC पर लगेगा टीका, शहरी वार्ड में वैक्सीन लेकर दौड़ेगी एक्स्प्रेस

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
31 जुलाई तक पटना के 75 वार्ड में 100% वैक्सीनेशन का टारगेट। - Dainik Bhaskar
31 जुलाई तक पटना के 75 वार्ड में 100% वैक्सीनेशन का टारगेट।

कोरोना के तीसरे लहर के खतरे से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी कर दी है। बुधवार को पटना के 40 विशेष सेंटरों पर टीकाकरण होगा साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सभी PHC मुख्यालय पर टीका की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शहरी इलाकों में टीका एक्सप्रेस को लगाया गया है जो कोरोना की वैक्सीन लेकर दौड़ेगी। पटना में अधिकारियों को 31 जुलाई तक शहर के सभी 75 वार्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण का टास्क दिया गया है।

मिशन मोड पर होगा वैक्सीनेशन

पटना में मिशन मोड पर वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को मिशन मोड में 100% वैक्सीनेशन करने को कहा है। इस मुहिम के लिए सीएस, डीआईओ, सभी ईओ, सभी एमओआइसी सहित कई अधिकारियों को बड़ा टास्क दिया गया है। इसे लेकर लगातार बैठकें भी चल रही हैं।

75 वार्ड में 40 टीम कर रही वैक्सीनेशन

पटना नगर निगम के अंतर्गत 75 वार्ड हैं। मौजूदा समय में अभी कुल 40 टीम वैक्सीनेशन के काम में जुटी है। इसके लिए डीएम ने एडीएम, सामान्य और सिविल सर्जन के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ओर सभी जिला प्रोग्राम प्रबंधक (डीएचएस) को आपस में रणनीति तय करने को कहा है। इसके लिए टीम गठित करने तथा वार्ड से संबद्ध करने का निर्देश दिया दिया गया है।

वार्डों की तैयार कराई जा रही सूची

वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर एएनएम और टीचर्स को लगाने के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है। वार्ड के लिए सूची तैयार करने तथा वाहन की व्यवस्था करने का काम तेज कर दिया गया है। एक सप्ताह का समय दिया गया है इसमें लक्ष्य को पूरा करना है। वैक्सीनेशन को लेकर 31 जुलाई तक मिशन मोड में पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्ड को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने की योजना बन रही है। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद व वार्ड के लोगों के बीच अफसरों को जाकर टीकाकरण के लिए जागरुकता प्रोग्राम चलाना है।

बड़े लक्ष्य को पूरा करने में संसाधन की बाधा

पटना नगर निगम क्षेत्र को टीकाकरण से शत प्रतिशत करने में संसाधन की बड़ी कमी होगी। पटना में अभी 40 टीमें वैक्सीनेशन का काम कर रही है। इसकी रफ्तार भी बहुत तेज नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले समय में टास्क पूरा करने में संसाधन की बाधा होगी। पटना के शहरी वार्ड को 100 प्रतिशत वैक्सीनेट करने के बाद दानापुर एवं फुलवारी शरीफ नगर निकाय के छूटे हुए लोगों को टीकाकृत करना है। इन क्षेत्राें में भी टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हो पाया है। दानापुर नगर परिषद के अंतर्गत 40 वार्ड एवं फुलवारी शरीफ नगर परिषद अंतर्गत 28 वार्ड हैं।

पटना में 20 लाख से अधिक वैक्सीनेशन

पटना में अब तक 2077026 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 1624667 है जबकि 452359 लोगों ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 283526 ने पहली और 109172 ने दूसरी डोज ली है। 45 से 59 वर्ष के 393152 ने पहली और 225913 ने दूसरी डोज ली है। वहीं 18 से 44 वर्ष के 803416 ने पहली और 25220 ने दूसरी डोज ली है। फ्रंटलाइन वर्करों में पहल डोज लेने वालों की संख्या 74958 है जबकि 42080 ने दूसरी डोज ली है। हेल्थ केयर वर्कर्स में 69615 ने पहली और 49974 ने दूसरी डोज ली है।

खबरें और भी हैं...