पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया साथ ही ट्वीट कर लिखा कि वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं।
वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!#9baje9minute
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजप्रताप को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि अब लालटेन का जमाना चला गया। गांव में भी घर-घर बिजली पहुंच गयी है। दीया, मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं। मोबाइल तो सबके पास है। इसलिए प्रधानमंत्री ने लालटेन का जिक्र नहीं किया। समझे बबुआ?
अब ललटेन का ज़माना चला गया ।गाँव में भी घर घर बिजली पहुँच गयी है ।दीया ,मोमबत्ती हिंदू ,ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं।मोबाइल तो सबके पास है।इसलिए PM ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया ।समझे बबुआ ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 3, 2020
तेजप्रताप ने ट्वीट कर सुशील मोदी को जवाब दिया कि हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अंधकार मिटाने का कार्य बंद कर देती है। बल्कि गहनतम अंधकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भूले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है। समझे चच्चा?
हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बन्द कर देती है। बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2020
समझे चच्चा ?? https://t.co/CvrR1Qst7S
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.