भाजपा के मंत्री भी आम लोगों की समस्या सुनेंगे। पार्टी के प्रदेश दफ्तर में वे प्रत्येक दिन दो घंटे तक सहयोग कार्यक्रम के तहत आम लोगों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्या जानेंगे और उसका निदान करेंगे। 2 अगस्त से सहयोग कार्यक्रम नियमित रूप से चलेगा। पार्टी के मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि इस बार सहयोग कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा रेणु देवी भी शामिल होंगी।
पार्टी के शेड्यूल के अनुसार सोमवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह व श्रम संसाधन एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री जिवेश मिश्रा, जबकि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन लोगों की शिकायत सुनेंगे। इसी तरह बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा, वृहस्पतिवार को गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, शुक्रवार को कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, शनिवार को उपमुख्यमंत्री रेणु देवी उपस्थित रहेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.