• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Bolero Crushed Three Minors Riding A Bike, All Three Died At The Scene; Angry People Pelted Stones At Police Car

पटना में बोलेरो ने 3 नाबालिगों को कुचला, मौत:गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव; शादी से लौट रहे थे सभी

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पटना में सड़क हादसा, तीन की मौत - Dainik Bhaskar
पटना में सड़क हादसा, तीन की मौत

पटना के बिहटा में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने शुक्रवार की देर रात बाइक सवार तीन नाबालिग को कुचल डाला। इस हादसे में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद बोलेरो सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना के बारे में बताया जा रहा कि पटना बेटा मुख्य मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नजदीक शादी समारोह से लौट रहे थे। तीन बाइक सवार नाबालिग को तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने कुचल डाला। इस हादसे में बिहटा के राजपुर निवासी अंकित कुमार (14 वर्ष), कुणाल कुमार( 17 वर्ष) एवं विक्की कुमार( 18 वर्ष )की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच बोलेरो घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद बोलेरो के पहचान करने में पुलिस जुट गई है।