पटना सिटी के खुसरूपुर में बुधवार की रात एक भाई ने अपने ही ममेरी भाई को गोलियों से भून डाला। घटना को अंजाम देने के बाद भाई ने अपने घर में फोन कर यह बताया कि" मैंने उसे अपना बदला ले लिया, उसे मार डाला"। घटनास्थल पर ही भाई की मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। हत्या को अंजाम देने के बाद ममेरा भाई हथियार लहराते हुए घटनास्थल से भाग निकला। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खुसरूपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मांझी ने बताया कि पैसे की लेनदेन का मामला प्रतीत हो रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर पांच फुलवा के नजदीक बुधवार की शाम ममेरे भाई ने अपने ही फुफेरे भाई नीतीश यादव (25 वर्ष ) को गोलियों से भून डाला। घटनास्थल पर ही नीतीश यादव की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नीतीश यादव ट्रक ड्राइवर था और ट्रक चला कर अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता था। फतुहा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मांझी ने बताया कि नीतीश यादव और उसके ममेरे भाई के बीच पैसे की विवाद को लेकर कुछ दिन से अनबन चल रही थी। इसी के परिणाम स्वरूप नीतीश के फुफेरे भाई ने उसे हत्या करने की धमकी दे डाली थी और बुधवार को मौका मिलते ही उसने नीतीश को गोलियों से भून डाला। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक फिलहाल थाने में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.