गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमलाेग शामिल नहीं हो सकेंगे। केवल अतिविशिष्ट महानुभाव और वरीयतम अधिकारी ही इसमें शामिल होंगे। वरिष्ठ नागरिकाें अाैर स्वतंत्रता सेनानियों को स्वास्थ्य कारणों से शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। बच्चों से जुड़ी एनसीसी व स्काउट की परेड भी नहीं होगी। जिन्हें शामिल होना होगा, उन्हें ई-कार्ड दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। कैबिनेट विभाग ने कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
समारोह में केवल 7-8 झांकियां ही पेश की जाएंगी। इनमें भी सात निश्चय, जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश देने वाली झांकियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। परेड में शामिल होने वाले जवानों के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा। ऐसे में उनकी टुकड़ियों की संख्या तय करने की जिम्मेवारी गृह विभाग की होगी। समारोह का लाइव प्रसारण होगा। मुख्य समारोह के अलावा महादलित बस्तियों में भी समारोह आयोजित हो सकेगा। यहां स्थानीय अधिकारी शामिल हो सकेंगे। बस्ती की बुजुर्ग सदस्य ही झंडोत्तोलन करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.