बिहार में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से डरा रहे हैं। राज्य में कोरोना का एक्टिव केस 1114 हो गए हैं। शनिवार को बीते 24 घंटे में राज्य में 228 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 114 मामले पटना में सामने आए हैं। इसके साथ ही अब सूबे के 28 जिलों में कोरोना ने पांव पसार लिया है। इससे पहले शुक्रवार को 179 नए केस आए थे।
4 जिलों में वज्रपात से 5 मौतें, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान
बिहार में आज वज्रपात से 4 जिलों में 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें मधेपुरा में 2, सीवान, बांका और गोपालगंज में एक-एक मौत हुई है। इन मौतों पर CM नीतीश कुमार ने शोक जताया है और सभी मृतकों को परिवार को 4-4 लाख रुपए के अनुग्रह अनुदान राशि देने का ऐलान किया है। इस दौरान CM ने लोगों से अपील की है कि शराब मौसम में सतर्कता बरतें। बेवजह बाहर न जाएं। आपदा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- नीतीश कुमार इज NDA, NDA इज नीतीश कुमार इन बिहार
JDU के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में जब से NDA है, नीतीश कुमार ही उसके चेहरा हैं और आगे भी नीतीश कुमार ही उसके चेहरा बने रहेंगे। कुशवाहा ने इशारों-इशारों में यह भी जता दिया बिहार NDA का अस्तित्व नीतीश कुमार से ही है। बाकी किसी किसी भी नेता में यह दमखम नहीं है कि वह NDA का चेहरा बन जाए। कहा कि नीतीश कुमार इज एनडीए, एनडीए इज नीतीश कुमार इन बिहार।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि राजद से हमारी विचारधारा कई मुद्दों पर मिलती-जुलती है। इसलिए बार-बार कई सवाल उठते हैं, लेकिन व्यावहारिकता में हम दोनों में काफी अंतर है। पढ़ें पूरी खबर...
वनपाल-वनरक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल द्वारा बिहार में वनपाल और वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2020 और अमन पाल के पदों के लिए 20 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट फॉर मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
नालंदा में प्रसव कराने आई महिला की मौत
नालंदा के बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बदइन्तजामी की वजह से एक प्रसूता की बीती रात जान चली गई। मृतका लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र निवासी सुमित मिश्रा की (18) वर्षीय पत्नी राधा कुमारी है। प्रसव के लिए महिला सदर अस्पताल आई थी, जिसकी बीती रात अस्पताल में ही मौत हो गई। हालांकि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहा रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार उनके मरीज की तबीयत बिगड़ रही थी। बावजूद डॉक्टर देखने नहीं पहुंचे और नर्स ही इलाज करती रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.