पटना में अपराधियों ने दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि वह अपने घर के नजदीक बैठे थे। इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी। एक गोली लगी और वह वहीं गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस बीच अपराधी बाइक से फरार हो गए। लोगों ने पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के विरोध में नासरीगंज के लोगों ने पटना-दानापुर मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है।
विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे
लोगों के मुताबिक, दीपक मेहता दानापुर के वार्ड नंबर 29 से चुनाव जीतकर आए थे। पिछले वर्ष उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। आम लोगों के बीच कुशल व्यवहार के कारण काफी ज्यादा प्रचलित रहे हैं। जनता में उनकी पैठ काफी थी। दानापुर एएसपी अभिनव घीमन ने बताया कि अपराधियों की एक गोली नगर परिषद उपाध्यक्ष को लगी है। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया, वहां उनकी मौत हो गई।
वहीं, घटना के कारण पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। पुलिस इस घटना को जमीन विवाद और चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.