बिहार में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक घटना राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके से सामने आई है, जहां साइबर अपराधियों ने यूट्यूब का लिंक भेज कर लाइक करने और घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर एक युवक के खाते से 3 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित व्यक्ति पटना जिले के पीरबहोर इलाके का रहने वाला है। उसने पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति इरशाद अली के मुताबिक पहले तो साइबर अपराधियों ने उसे घर बैठे कमाई करने की बात कह कर उसे कुछ रुपए भेजे और इसके बाद उसके खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए।
वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगी
घटना 1 मार्च को शाम 7:25 पर जब व्हाट्सएप पर एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया। उसे जॉब का ऑफर दिया गया था। झांसा यह दिया दिया था कि यूट्यूब पर तीन लिंक भेजे जाएंगे, जिसे उसे लाइक करवाना होगा और इस तरीके से उसको घर बैठे आमदनी हो सकती है। इसके बाद 2 मार्च की सुबह 10:58 पर इरशाद को एक वीडियो लिंक मिला और साइबर अपराधियों ने इसे लाइक करवाने को कहा, जब उसने वीडियो को लाइक करवा दिया तो टेलीग्राम अकाउंट के जरिए साइबर अपराधियों ने उसे 150 रुपए भेजे और इसके बाद 1000, 4400 और 5000 रुपए भी भेजें। इसके बाद इरशाद साइबर अपराधियों के झांसे में फस गया।
इसके बाद साइबर अपराधियों ने 5 मार्च लेकर 7 मार्च के बीच घटना को अंजाम दिया और उसके अलग-अलग खातों से लगभग 3 लाख 4 हजार 860 रुपये निकासी कर ली। तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.