घना कुहासा हाेने की वजह से सोमवार को पटना एयरपाेर्ट पर विजिबिलिटी 700 मीटर थी, जिसके कारण सुबह की तीन फ्लाइट पटना आने के बाद भी निर्धारित समय पर लैंड नहीं कर सकी। दिल्ली से आने वाली गो एयर और इंडिगो के साथ ही गुवाहाटी से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट करीब 45 मिनट तक पटना एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाती रही। विजिबिलिटी जब 1000 मीटर हुई तो लैंडिंग हुई।
गो एयर की फ्लाइट जी 8-165 ने 8:40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया, जबकि यह 7:55 बजे आ चुकी थी। इंडिगो की फ्लाइट 6ई2022 दिल्ली से 30 मिनट देर से उड़ी और पटना पहुंचने के बाद 40 मिनट तक चक्कर लगाती रही और 9:15 बजे लैंड किया। इसी तरह स्पाइस जेट का विमान एसजी 3723 गुवाहाटी से आने के बाद हवा में चक्कर काटने के बाद 9:20 बजे उतर सकी।
इन तीनों फ्लाइट समेत पटना से ऑपरेट होने वाले करीब एक दर्जन विमानों का परिचालन देर से हुआ। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के ऑपरेशन के लिए रनवे पर विजिबिलिटी कम से कम 1000 मीटर जरूरी है।
कुहासा बढ़ा, पर पारा कल तक स्थिर रहने के आसार
राज्य के सभी हिस्से में अलसुबह कोहरा का असर दिखाई दे रहा है। सबसे अधिक कोहरा नदी, तालाब और खुले स्थानों पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक कोहरा पटना में रिकार्ड किया गया है। इस दाैरान दृश्यता 700 मीटर थी। दिन में धूप निकली, लेकिन उसमें तपिश कम थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मंगलवार को सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.