ATS और STF के काम के तरीके को जानेगी पब्लिक:सोनपुर मेला में लेटेस्ट हथियारों की लगेगी प्रदर्शनी, फिल्मी अंदाज में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री

पटना5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डॉक्यूमेंट्री से ली गई तस्वीर। बीच में ATS के ADG रविंद्र शंकरण हैं।

बिहार की एंटी टेररिस्ट स्कावयड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) कैसे काम करती है? किसी ऑपरेशन के दौरान किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है? किसी घटना की जानकारी मिलते ही अचानक से स्वात दस्ता कितने देर में एक्टिव हो जाता है? इसके बारे में पब्लिक भी जानेगी।

दरअसल, विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की शुरुआत हुई है। इस मेले में आने वाली पब्लिक को ATS और STF के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए सोनपुर मेले में एक स्पेशल स्टॉल लगाया जा रहा है। 11 नवंबर से इनके स्टॉल की शुरुआत होगी। ATS और STF के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में पुष्टि की गई है।

लगेगी हथियारों की प्रदर्शनी
ATS और STF, दोनों के ही स्टॉल अलग-अलग होंगे। दोनों ही स्टॉल पर जो लोग घूमने पहुंचेंगे, उन्हें इनकी टीम की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बैनर-पोस्टर के जरिए ATS और STF के अचिवमेंट के बारे में बताया जाएगा। मीडिया में आई रिपोर्ट्स भी दिखाए जाएंगे।

इसके लिए स्टॉल पर डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के वैसे पुलिस अफसरों को रखा जाएगा, जो वहां आने वाले लोगों को बहुत अच्छे से समझा पाएंगे। अधिकारियों के अनुसार दोनों ही स्टॉल पर हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच उन सभी लेटेस्ट हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसका इस्तेमाला ATS और STF की टीमें अपने ऑपरेशन के दौरान करती हैं।

सिंघम की तरह दिखेंगे ADG रविंद्र शंकरण
ATS के स्टॉल पर आने वाले लोगों को एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो भी दिखाई जाएगी। जिसे स्पेशल तौर पर बनाया गया है। वीडियो को मेले में ही जारी किया जाएगा। इस वीडियो में ATS के ADG रविंद्र शंकरण को सिंघम की तरह दिखाए जाने की बात सामने आई है। इनके साथ वीडियो में हाथों में AK-47 लिए हुए स्वात दस्ता के जवाना भी दिखाए गए हैं।

फिल्मी अंदाज में स्वात दस्ता की टुकड़ी दो भागों में बंट जाती है और फिर एक ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाते हुए दिखती है। अधिकारियों के अनुसार जब तक सोनपुर में मेला का स्टॉल रहेगा तब तक उनकी प्रदर्शनी भी रहेगी।

खबरें और भी हैं...