• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • East Central Railway Union Demand To Remove Work Pressure On Ticket Employees; Bihar Bhaskar Latest News

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की रखी अपनी बात:बोले- टिकट कर्मचारियों पर काम के दबाव को हटाने की मांग

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मंगलवार को पटना जंक्शन परिसर स्थित शाखा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों ने अपने कई मांगों को रखा।

चेकिंग ब्रांच में कम अर्निंग देने पर कर्मचारियों को चार्जशीट पनिशमेंट दिया जा रहा है वह अन्याय पूर्ण है साथ ही इंजीनियरिंग कैरेज वाणिज्य में भी कमचारियों को बेवजह पनिशमेंट दिया जा रहा है। इन सारी मुद्दो को लेकर आज कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया।

क्या बोले महामंत्री

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी मुख्य मांगे है की न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम को वापस लागू किया जाए। इसके साथ ही स्थानीय मुद्दा जो हमारे टिकट चेकिंग कर्मचारियों पर काम का दबाव है, उस पर भी गंभीरता पूर्वक बातचीत हुई है और रेल प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है।

आगे देखना है की ये लोग क्या करते है। उनका कहना है कि 300 दिन के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो तमाम 60 से भी ऊपर केंद्रीय संगठन एक साथ मिलकर मोर्चा बनाकर लड़ाई लड़ेंगे और राष्ट्रप्यापी आंदोलन को तेज करेंगे। इस प्रदर्शन में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव, एस एस डी मिश्रा, बिन्दु कुमार के अलावा शाखा के बहुत सारे कार्यकता उपस्थित रहें।