पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के पुराने मकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच पुराने मकान जलकर नष्ट हो गया।
थाना प्रभारी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम अचानक आलमगंज थाना क्षेत्र के थाना परिसर में पुराने मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपट देखते ही थाना के पुलिस कर्मी आग लगी कहकर चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि पुरानी बिल्डिंग पूर्व से ही जर्जर घोषित कि जा चुका है और फिलहाल वहां कोई भी पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं।
आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को अचानक शर्ट सर्किट से पुराने बिल्डिंग में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई और मौके पर दो अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पुरानी मकान पूर्व से ही जर्जर घोषित है और उसमें कोई भी पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस अगलगी से किसी तरह का कोई नुकसान थाना परिसर को नहीं हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.