मार्च से राज्य के अन्य जिलाें में जाने वाली और अंतरराज्यीय सरकारी बस पकड़ने के लिए गांधी मैदान की जगह बैरिया बस टर्मिनल जाना पड़ेगा। बांकी डिपो से इन बसाें काे बैरिया बस टर्मिनल शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक बुडको से बैरिया बस टर्मिनल में जगह मांगी गई है। वहां से 300 से अधिक सरकारी बसों का परिचालन किया जाएगा।
बाद में बैरिया बस टर्मिनल के बगल में पांच एकड़ जमीन पर परिवहन निगम का अपना बस स्टैंड बनेगा। इसके लिए नगर विकास विभाग से जमीन मांगी गई है। डीएम काे भी पत्र लिखा गया है। वहीं गांधी मैदान से चलने वाली सिटी बसाें को अगले माह फुलवारीशरीफ बस डिपो में शिफ्ट किया जाएगा। यहां करीब 200 बसें लगाने की क्षमता है। यहां पर वॉर्कशॉप बड़ा है।
एकबार में 10 से अधिक बसें लग सकती हैं। गाड़ियों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए बेहतर सुविधा है। गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस डिपो काे खाली कराना है, क्याेंकि यहां फाइव स्टार होटल का निर्माण हाेना है। यहां की जमीन पर्यटन विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.