SSC ने निकाली 797 पदों पर वैकेंसी:10वीं-12वीं और ग्रेजुएट पास युवाओं को मौका, 13 जून तक करें ऑनलाइन अप्लाई
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 797 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 23 मई आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए 13 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि SSC द्वारा विभिन्न विभागों में अभी कुछ दिन पहले ही 2065 पदों भर्ती के लिए 12 मई से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसी बीच एक फिर से विभाग से लद्दाख प्रशासन के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए सोमवार को एक विज्ञापन जारी किया है।
SSC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती लद्दाख के लिए निकली है। इसमें कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ पदों पर योग्यता 10वीं पास, कुछ के लिए 12वीं और कुछ पदों की लिए ग्रेजुएशन पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
- इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। अभी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
आवेदन शुल्क
- GEN, EWS और OBC के लिए 100 रुपए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क आवश्यक नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 23 मई 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि : 13 जून 2022
- आवेदन में सुधार की तिथि : 27 से 29 जून 20222
- सीबीटी परीक्षा की तिथि : अगस्त 2022 ( संभावित)
जानिए, कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
- अपना मेल आईडी आदि दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
परीक्षा केंद्र
- चंडीगढ़/मोहाली
- जम्मू
- श्रीनगर
- लेह
- कारगिल
- दिल्ली