क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले दूसरे प्री क्वार्टर मुकाबले में द अर्थ पब्लिक स्कूल और तीसरे प्री क्वार्टर में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। पहले मैच में द अर्थ पब्लिक स्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 23 रन और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 106 रन से लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट को पराजित किया।
पहला मैच : द अर्थ पब्लिक स्कूल VS एसकेपी क्रिकेट एकेडमी
दूसरा मैच : बसावन पार्क VS लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.