प्राथमिकी:पातेपुर में नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

पातेपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तीसीऔता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के गांव के ही एक युवक द्वारा गलत नीयत से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीते बुधवार को गांव के ही लड़की की सहेली कामनी कुमारी द्वारा किसी काम से घर बुलाया गया था। बाद में उसकी सहेली कामनी से पूछताछ की गई तो पता चला लड़की को उसका भाई विनय कुमार अपने पिता रविशंकर पासवान उर्फ नुनु पासवान, मां लालवती देवी तथा बहन कामनी कुमारी के सहयोग से गलत नीयत से बहला फुसला कर भगा कर कही छुपाया है।