6 दिन से लापता बच्ची की लाश नाले से बरामद:शादी में शामिल होने के लिए दादी के साथ गई थी; परिजन बोले- हत्या हुई है

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

10 फरवरी से लापता 4 वर्षीया बच्ची को खोजने में पुलिस से नाकाम रही। इस बीच बुधवार की शाम बच्ची का शव गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। परिजनों का कहना है कि हत्या हुई है। बाइपास थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची गड्ढे में गिरी है या हत्या कर फेंका गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।

बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा के ग्वालटोली के रहने वाले कल्लू यादव की 4 साल की बच्ची ज्ञानसी 10 फरवरी को अपराह्न से गायब हो गई थी। उसका शव बुधवार की शाम उसी मोहल्ले के धवलपुरा मठ समीप गबड़ा में मिला है। सूचना मिलने के साथ बाइपास थाना की पुलिस पहुंची। शव देखने से लगता है कि उसकी हत्या की गई है। इस गबड़ा से बच्ची का शव मिला है, उसमें पानी भी काफी कम है।

पुलिस ने पड़ताल के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया था। कई जगहों पर पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला लेकिन पुलिस को सुराग नहीं मिला। बुधवार को अचानक बच्ची का शव गबड़ा में मिलने से परिवार व गांव के लोग सन्न रह गए। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।

थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध युवक करमलीचक निवासी आकाश को पुलिस जेल भेज चुकी है। फिर खोजी कुत्ता को बुलाकर खोजबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। बता दें कि 10 फरवरी को अपनी दादी अनिता देवी एवं मां के साथ पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में आम-महुआ के लिए गोप टोली से कबीर मठ तक गई थी। वहां से लौटने के दौरान रास्ते से गायब हो गई थी। 11 फरवरी को बाइपास थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

खबरें और भी हैं...