• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Now The Route Number Will Be Written On Every Auto, Instructions To Stop The Buses Till R Block Only

पटना में परिवहन आयुक्त और ऑटो चालक संघ की बैठक:अब हर ऑटो पर लिख रहेगा रूट नंबर, बसों को आर ब्लॉक तक ही रुकने का निर्देश

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सभी आटो स्टैंड पर साईन बोर्ड और हर रूट का रहेगा नंबर - Dainik Bhaskar
सभी आटो स्टैंड पर साईन बोर्ड और हर रूट का रहेगा नंबर

हाल के दिनों में राजधानी पटना स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में पटना के कुछ इलाकों में मेट्रो से संबंधित काम चल रहा है, जिसके कारण पटना में जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती है। वहीं सड़कों पर लगने वाले जाम को देखते हुए परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और ऑटो रिक्शा चालक संघ के लोगों के साथ बैठक की गई।

परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल ने दिए निर्देश

बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए ऑटो रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा बताते हैं कि परिवहन आयुक्त ने बैठक में मौजूद लोगों को शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने और पटना की सड़कों पर मनमाने ढंग से चलने वाले ऑटो परिचालन को सुव्यवस्थित करने और जाम मुक्त करने के लिए शहर में सभी आटो स्टैंड पर साईन बोर्ड और हर रूट का नंबर आटो रिक्शा टेम्पों पर लिखने के दिशा निर्देश जारी किए। वहीं जो जिस रुट का होगा उस आटो का नंबर उसी स्टैंड में लगाने के भी आदेश जारी किए हैं। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी दिशा-निर्देश का क्रियान्वयन 15 दिनों के अंदर करने के दिशा निर्देश भी परिवहन आयुक्त ने जारी किए हैं।

परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल ने ऑटो चालक संघ को दिए कई निर्देश
परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल ने ऑटो चालक संघ को दिए कई निर्देश

क्या कहते हैं ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष

ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा बताते हैं कि परिवहन आयुक्त ने बैठक में मौजूद वाहन चालकों को आदेश और कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पटना जंक्शन स्टेशन गोलम्बर पर यू टर्न पर सवारी चढाने या रोकने पर संबंधित वाहन और वाहन चालक पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही ऑटो पर प्रीपेड बोर्ड के साथ परिचय पत्र नहीं रहने पर और पटना जंक्शन पर शेयर सवारी करने पर प्रीपेड बोर्ड जब्त कर संबंधित वाहन और वाहन चालक पर कारवाई की जायेगी।

वही परिवहन आयुक्त ने सभी नगर निगम बसों को भी आर ब्लॉक तक जाने के आदेश जारी किए हैं गौरतलब हो कि दानापुर या फुलवारी से आने वाली नगर निगम की बसें आर ब्लॉक के बजाए जीपीओ गोलंबर तक पहुंच जाया करती थी, जिस पर परिवहन आयुक्त ने रोक लगाते हुए सभी नगर निगम के बसों को आर ब्लॉक तक रुकने के दिशा निर्देश जारी किए हैं

संघ के उपाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा बताते हैं कि ऐसे में वे तरीके से और मनमाने ढंग से ऑटो और बस चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए जिस तरह के कदम परिवहन आयुक्त ने उठाए हैं। वह काफी सराहनीय है परिवहन आयुक्त ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी ऑटो चालक शहर में अतिक्रमण के तौर पर सड़कों या चौराहों पर लगे हुए नजर आएंगे वैसे एक ऑटो पर सामान्य रूप से साइन करने के दिशा निर्देश भी जारी किए है ।

नवीन कुमार मिश्रा कहते हैं की बिहार के कई अन्य शहरों में भी व्यवस्थित रूप से वाहनों का परिचालन होता है और आखिरकार पटना शहर में ऐसा क्या है जो वाहनों के परिचालन में समस्या आ रही है और इसको देखते हुए परिवहन विभाग और सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए शहर के परिचालन को सुचारू बनाने के लिए ऑटो चालक संघ मैं मौजूद ऑटो चालक भी परिवहन विभाग के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे ।।