पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पटना AIIMS के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के परिवार को पेशेंट की तस्वीर दिखा मेडिसीन के नाम पर 40 हजार से अधिक रुपए की ठगी करने वाले जालसाज डॉक्टर जय प्रकाश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारीशरीफ थाने की टीम सादे लिबास में दानापुर के खगौल इलाके में स्थित क्यूरिस हॉस्पिटल पहुंची थी। PMO तक इस ठगी की शिकायत करने वाली 17 साल की साक्षी भी पुलिस टीम के साथ गई थी। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉ. जय प्रकाश के बारे में पड़ताल की गई। उसकी तस्वीर को दिखाकर रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ से कंफर्म किया गया। इसके बाद ही पुलिस की टीम उसके चैंबर में गई और फिर उसे पकड़कर फुलवारीशरीफ थाने ले आई।
पूछताछ में बनाता रहा बातें
गिरफ्तार होने के बाद भी डॉक्टर जय प्रकाश की शातिरगिरी कम नहीं हुई। पूछताछ के दौरान वह इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को बरगलाने की कोशिश करता रहा। बार-बार अपनी बातों को बदलता रहा। कभी कहता कि साक्षी के पापा ने उससे रुपए लिए थे, वही रुपए उनके परिवार ने लौटाया है। कभी कहता कि साक्षी के पिता की ज्वेलरी की दुकान थी, उन्होंने ज्वेलरी सही नहीं दी थी इस कारण उनके बेटे को रुपया वापस करना था। वह अपना रिश्ता कंप्लेन करने वाली नाबलिग लड़की से भी जोड़ने की कोशिश करता रहा। उससे जब हॉस्पिटल के अंदर से मरीज की फोटो उनके बेटे के मोबाइल पर भेजे जाने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वो खुद ही PPE किट पहनकर गया था। पूछताछ के दौरान वह तरह-तरह के बहाने बनाने के बाद भी पुलिस के सामने अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं दे पाया। उसे जेल भेज दिया गया।
AIIMS में भर्ती पेशेंट के नाम पर ठगी
यह है पूरा मामला
रोहतास के संझौली के रहने वाले ज्वेलर लालबाबू गुप्ता कोरोना मरीज थे। 17 जुलाई 2020 को इलाज के लिए उन्हें पटना AIIMS में एडमिट कराया गया था। उस दौरान लालबाबू के परिवार ने डॉक्टर जयप्रकाश से संपर्क किया। डॉक्टर जयप्रकाश खुद को कभी फोर्टिस, कभी पारस तो कभी अपोलो हॉस्पिटल का डॉक्टर बताता था। तब उसने कहा था कि उसका एक बैचमेट AIIMS में है। इसके बाद लालबाबू की फोटो उनके बेटे के मोबाइल पर भेज कर कहा था कि उनकी हालत सही नहीं है। उनको एक मेडिसिन की जरूरत है, जो AIIMS के पास नहीं है, उसे बाहर से मंगवाना होगा। इसी के नाम पर एक बार 20900 और दूसरी बार में 20 हजार रुपया गूगल पे के जरिए लिया था। बाद में लालबाबू की बेटी साक्षी को इसकी ठगी का एहसास हुआ तो उसने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO) में अपनी कंप्लेन दर्ज कराई। इसके बाद PMO हरकत में आया। तब जाकर पटना के फुलवारीशरीफ थाने में डॉ. जयप्रकाश के खिलाफ जालसाजी की FIR दर्ज की गई, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया। लालबाबू गुप्ता की IGIMS में 24 अगस्त को मौत हो गई थी।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.