रिश्तों में मिठास घोलेगा चॉकलेट:इस साल हैंडमेड चॉकलेटों से गुलजार है पटना का बाजार, सिंगल पीस 39 रुपए से शुरू

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्यार का मौसम आ चुका है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आज इसका तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। हर रिश्ते में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट बहुत मायने रखता है।

चॉकलेट डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं। इसके साथ ही किसी रूठे को मानने के लिए भी चॉकलेट एक बेस्ट ऑप्शन है। चॉकलेट डे के लिए दुकानों में अलग अलग वैरायटी और फ्लेवर्स के चॉकलेट का स्टॉक फुल कर लिया गया है।

हैंडमेड चॉकलेटों से गुलजार है पटना का बाजार

बोरिंग रोड में स्थित आर्चीज गैलरी के दुकानदार ने बताया कि इस बार हैंडमेड चॉकलेटों से पटना का बाजार गुलजार है। ये चॉकलेट अलग अलग शेप में आ रही है। कोई रेगुलर शेप पसंद कर रहा है तो कोई हार्ट शेप। सिंगल पीस हैंडमेड चॉकलेट 39 रुपए से शुरू हुई है। वहीं, हैंडमेड चॉकलेट बॉक्स 100 रुपए से लेकर 275 रुपए तक की रेंज में है। इसके अलावा चॉकलेट बॉस्केट की कीमत 325 रुपए है।

चॉकलेट बुके भी बन रही लोगों की पसंद

वेलेंटाइन डे में फूलों के बुके और चॉकलेट दो बहुत ही खास चीजें होती है। इसी को एक में मिलकर चॉकलेट बुके तैयार किया गया है, जिसमें लगभग 35 चॉकलेट और कुछ आर्टिफिशियल फूल एक बुके में रूप में रैप होते हैं। इसकी कीमत ₹600 है। इसके अलावा टेडी बुके ₹800 में, टेडी हार्ट ₹450 में, बार्बी डॉल चॉकलेट ₹450 में मार्केट में मौजूद है और लोगों को लुभा रही है। इस बार मार्केट में डार्क चॉकलेट की ज्यादा डिमांड है।