पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वैक्सीनेशन के लिए सामान्य लोगों को लंबा इंतजार करना होगा। वैक्सीन की पहले चरण वाली डोज 16 जनवरी से हेल्थ वर्करों को दी जाएगी। पटना में 16 सेंटर फाइनल कर लिए गए हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज, PHC और CHC के साथ अनुमंडलीय अस्पतालों को शामिल किया गया है। रविवार को हुई बैठक में वैक्सीनेशन सेंटर पर मंथन किया गया है।
16 जनवरी को यहां होगा हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
एक टीम 100 लोगों को देगी वैक्सीन
पटना में बनाए गए 16 वैक्सीनेशन सेंटर में अब ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है। एक टीम में पांच सदस्य होंगे। एक टीम एक दिन में केवल 100 लोगों को ही वैक्सीन देगी। ऐसे में मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी अस्पतालों को छोड़ CHC और PHC के साथ अनुमंडलीय अस्पतालों में 100 वैक्सीनेशन ही एक दिन में दिया जाएगा।
Co-Win पोर्टल पर रजिस्टर्ड 4.62 लाख को लगेगी वैक्सीन
बिहार में कुल 4,62,026 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन के लिए Co-Win पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है। पहले चरण में 16 जनवरी से इन्हें ही वैक्सीन दी जाएगी। Co-Win पोर्टल पर जितना रजिस्ट्रेशन हुआ है, उतनी ही वैक्सीन सेंटरों को भेजी जाएगी।
आपको अभी नहीं लगेगी वैक्सीन
अगर आप सामान्य हैं, तो आपको वैक्सीन नहीं लग सकती है। इसके लिए इंतजार करना होगा। पहले चरण में हेल्थ वर्करों को ही वैक्सीन लगेगी, इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर, फिर गंभीर रूप से बीमार या 55 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की योजना है। सामान्य लोगों का नंबर काफी अंत में आएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को वैक्सीन लगेगी भी नहीं। सामान्य लोगों को वैक्सीन लगाने की जब योजना बनेगी, इसके बाद सरकार Co-Win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बताएगी। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही क्रमवार वैक्सीन दिया जाएगा।
NMCH में दो दिनों में वैक्सीन आने की उम्मीद
उम्मीद है कि दो दिनों में वैक्सीन राज्य वैक्सीन भंडारण केेंद्र, NMCH में पहुंच जाएगी। इसके लिए काफी गोपनीय तरीके से तैयारी की जा रही है। किसी को भनक तक नहीं लगने दी जा रही है। रविवार को इसे लेकर बैठक भी हुई है। विमान से ही कोल्ड चेन मेंटेन कर वैक्सीन लाने की तैयारी है, हालांकि पटना एयरपोर्ट अभी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। कोविड टीके के भण्डारण एवं इसे राज्य के अन्य क्षेत्रीय भंडार केन्द्रों तक पहुंचाने में एनएमसीएच काे राज्य टीका भंडार बनाया गया है। यहां कोविड -19 के टीके के भण्डारण के लिए एक वाक इन कूलर को चिन्हित किया गया है, जिसकी क्षमता लगभग 3 लाख वायल की है। 3 लाख वैक्सीन का स्टाक खत्म होने के बाद नई वैक्सीन की खेप स्टोर हो जाएगी। नालंदा मेडिकल कॉलेज से ही प्रदेश के 10 वैक्सीन सेंटर को वैक्सीन भेजी जाएगी। नालंदा मेडिकल कॉलेज से अन्य क्षेत्रीय भंडारकों को वैक्सीन भेजने के लिए विशेष वाहनों को लगाया जाएगा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपके स्वाभिमान और आत्म बल को बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। काम के प्रति समर्पण आपको नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा। तथा कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से आप बेहतरीन सफलता...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.