• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Patna News; Anita Not Telling Reason For Deadly Attack, Land Got In 10 Years Of Friendship Can Be Reason

मॉडल पर गोली क्यों चली?:हमले की वजह नहीं बता रही है अनिता, 10 साल की दोस्ती में मिला प्लॉट हो सकता है कारण

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में अनिता। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में अनिता।

पटना में महिला मॉडल को गोली मारने के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ हैं। वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि अनिता देवी उर्फ मोना राय नाम की जिस मॉडल पर जानलेवा हमला हुआ, उसने पूरी तरह से अपना मुंह बंद कर रखा है। वारदात के पीछे की असलियत बताने से वह बच रही है। पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि महिला को पता है कि वारदात के पीछे कौन है? इसकी वजह क्या है? यह सब भी पता है, फिर भी उसने अपने मुंह पर चुप्पी साध रखी है।

दूसरी तरफ पुलिस की पड़ताल अपने स्तर से जारी है। शुरुआती जांच में पुलिस को एक बिल्डर के साथ दोस्ती का पता चला था। पुलिस की जांच इस एंगल पर ही आगे बढ़ रही है। पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी के अनुसार, महिला की उस व्यक्ति से तकरीबन 10 साल की दोस्ती है। राजीव नगर थाना के तहत रामनगरी के बसंत कॉलोनी में अनिता देवी उर्फ मोना राय अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही है। पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि इस दोस्ती के दरम्यान जमीन का एक प्लॉट अनिता देवी को गिफ्ट किया गया था। इस बारे में दोस्त की वाइफ को भी पता चल चुका था। आशंका है कि महिला मॉडल पर जानेलवा हमले की वजह यही हो, क्योंकि दोस्त की वाइफ इससे नाराज बताई जा रही है। अब इसी एंगल पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

दो लोगों से हो चुकी है पूछताछ

पुलिस के शक की सुई बिल्डर दोस्त के साले पर घूम रही है। पुलिस अब तक महिला के दोस्त समेत दो लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अनिता के पति सुमन कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR की गई है। मंगलवार की रात अनिता को गोली उस वक्त मारी गई थी, जब वो अपनी बेटी को लेकर मंदिर से वापस घर लौटी थी। ब्लैक कलर की बाइक से आए दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था।

खबरें और भी हैं...