राजधानी पटना के दानापुर में एसपी के ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में अफरातफरी मच गई। घटना रूपसपुर थाना के तिलक नगर इलाके की है। अरवल एसपी राजीव रंजन सिंह का सिपाही ड्राइवर गणेश कुमार तिलक नगर में कुछ माह से रह रहा था। गणेश के दोस्त राहुल कुमार ने बताया कि पिछले कुछ माह से वह गंभीर बीमारी से परेशान था। गणेश कुमार ने कमरे में एक सुसाइड नोट भी छोड़ रखा था।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में गणेश ने स्पष्ट किया है कि घटना का कारण एक गंभीर बीमारी है और इससे परेशान होकर उसने इतने बड़े कदम को अंजाम दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए दानापुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एक सिपाही की आत्महत्या की खबर मिली है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.