एमबीबीएस पास कर पटना की दो बेटियां बनी डॉक्टर:बेटियों के डॉक्टर बनने पर हर्ष, रूरल मेडिकल कॉलेज लोनी से किया MBBS

पटना3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पटना की दो बेटियों ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। खगौल नगर की रहने वाली श्रेया कुमारी और स्नेहा राॅय अब डॉक्टर बनेंगी। दोनों ने पूर्व में पटना से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। लगातार कड़ी मेहनत और पक्के इरादे की बदौलत स्नेहा राॅय और श्रेया कुमारी ने नीट के माध्यम से एम.बी.बी.एस. में 2018 में प्रवेश पाया था।

मां से मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा

श्रेया कुमारी ने रूरल मेडिकल कॉलेज लोनी से एमबीबीएस की पढ़ाई की। फिलहाल वह वहीं से अपनी इंटर्नशिप करेंगी। वह आगे जाकर एक सर्जन बनना चाहती हैं और खगोल में अपना एक प्रैक्टिस सेट अप करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय खगौल से की। श्रेया ने बताया कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा उनकी मां से मिलती है, क्योंकि उन्होंने काफी उम्र होने के बावजूद भी हार नहीं मानी और शादी के बाद जॉब हासिल करने के लिए संघर्ष करते रहीं और अंत में नौकरी पा ही लिया। श्रेया के पिता अजीत कुमार एक स्टेशन मास्टर और मां कंचन कुमारी महिला थाना बक्सर की निरीक्षक प्रभारी हैं।

महाराष्ट्र के डीम्ड विश्वविद्यालय से हासिल की डिग्री

वहीं, स्नेहा कुमारी की प्रारंभिक पढ़ाई पटना के रेडिएंट स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय से हुई। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के डीम्ड विश्वविद्यालय के परवरा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज, लोनी से एम. बी.बी. एस. की डिग्री हासिल की। स्नेहा के दादा अवकाश प्राप्त रेल कर्मी समाजसेवी के. एल. यादव हैं। उनके पिता डॉ अनिल राय और मां शिक्षाविद सागरिका राय हैं।