PK का CM नीतीश पर हमला:प्रशांत किशोर ने कहा चाचा-भतीजा मिल कर बिहार को पीछे कर रहे हैं

पटना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का। (फाइल)

'नीतीश कुमार एक उम्र दराज व्यक्ति हो चुके हैं, कहते कुछ और करते कुछ और हैं, बोलते कुछ और है। अब वो राजनीतिक और सामाजिक रूप से अकेले हो चुके हैं...' यह कहना है चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का। प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा को लेकर पूर्वी चंपारण में है और वह लगातार पिछली सरकार और वर्तमान सरकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि पहले बड़े भाई ने 15 साल बिहार को पीछे किया। 15 साल छोटे भाई ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला, अब चाचा-भतीजा मिलकर बिहार को पीछे कर रहे हैं। इस पर आरजेडी ने पलटवार किया है। कहा प्रशांत किशोर जो कर रहे हैं, वो चुपचाप करते रहे हैं।

CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। (फाइल)
CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। (फाइल)

बिहार के पिछड़ेपन के लिए नीतीश कुमार और लालू यादव को जिम्मेदार बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 30-35 साल से दोनों भाइयों ने और अब चाचा-भतीजा मिलकर बिहार को पीछे किए हुए हैं। बिहार के विकसित नहीं होने की जवाबदेही इन लोगों की ही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब एक उम्र दराज व्यक्ति हो गए हैं। अब उन्हें घबराहट भी होने लगी है। वे बोलना कुछ और चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। जैसा उन्होंने पूर्व में कहा था कि प्रशांत किशोर को कुछ नहीं आता तो आप बताइए कि उन्होंने 2 साल अपने घर में मुझे क्यों रखा।

हमें मिलकर बेहतर प्रयास करना होगा: PK

PK ने आगे कहा कि नीतीश कुमार अब सामाजिक-राजनीतिक रूप से अकेले पड़ गए हैं। जिन लोगों के साथ वे सत्ता में बैठे हुए हैं, वे उन पर भरोसा ही नहीं करते। नीतीश कुमार जिन लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास का दिखावा कर रहे हैं, उन पर वे खुद विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि बिहार में जो दोनों भाई 35 साल से चला रहे हैं और जो चाचा-भतीजा हो गए हैं, ये लोग अपनी नाकामी को छिपाने के लिए हमारे आपके मन में ऐसा बैठा दिया है कि बिहार को इससे बेहतर बनाया ही नहीं जा सकता। अगर आप और हम ये चाहते हैं कि हमारे बच्चों के लिए बेहतर बिहार बने तो हमें मिलकर बेहतर प्रयास करना होगा।

बिहार लगातार तरक्की कर रहा है: आरजेडी

इधर, आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर अपना काम करें, वह जो काम करने आएं हैं, वह करें। बिहार लगातार तरक्की कर रहा है। पिछले 32 सालों में बिहार ने काफी तरक्की की है। 2014 से पहले केंद्र की UPA गवर्नमेंट में गांव-गांव तक बिहार में सड़क बनी थी। बिहार सरकार लगातार रोजगार बांट रही है। अब इन सभी काम को देखते हुए भाजपा में भी बेचैनी है। आरजेडी प्रशांत किशोर को नोटिस नही लेती है। प्रशांत किशोर सिर्फ सुर्खी बटोरने के लिए बयानबाजी करते हैं।