• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Politics Continues In Bihar On 'The Kashmiri Files', Now Former CM Manjhi Told The Film To Be A Terrorist Plot

'द कश्मीर फाइल्स' आतंकियों की गहरी साजिश- मांझी:बोले- फिल्म के सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की हो जांच; फिर बनाया जा रहा डर का माहौल

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' पर बिहार में बड़ा बवाल मचा हुआ है। एक तरफ बिहार समेत कई राज्यों फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। दूसरी तरफ बिहार में विपक्ष समेत एनडीए गठबंधन के ही नेता इस फिल्म का विरोध कर रहे है। एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी भी इसका विरोध कर रहे है। उन्होंने तो फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' को आतंकवादियों की गहरी साजिश कह दिया।

इस खबर को और आगे पढ़ने से पहले इस पोल में भाग लेकर अपने विचार बता दीजिए।

दरअसल, जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है। 'द कश्मीरी फाइल्स' आतंकवादियों की एक गहरी साजिश हो सकती है। जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ एवं डर का माहौल बना रहे हैं। ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण पुन:कश्मीर न जा पाए।

पूर्व CM का ट्वीट।
पूर्व CM का ट्वीट।

जीतन राम मांझी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इशारों- इशारों में फिल्म के यूनिट सदस्यों को आतंकवादियों से कनेक्शन होने की भी बात कह दी। मांझी ने आगे लिखा कि- फिल्म द कश्मीरी फाइल्स के यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए। और साथ ही नीचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी मेंशन कर दिया है।'

जाहिर है एक तरफ जहा एनडीए सरकार बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी इस फिल्म को आतंकवादियों की गहरी साजिश करार दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...