सिंगापुर से ऑनलाइन बिहार से जुड़े हैं लालू प्रसाद:हाफ पैंट पर पूरे रिलैक्स में दिखे राजद सुप्रीमो, TV पर देख रहे अपने बेटे का डांस

पटना2 महीने पहलेलेखक: बृजम पांडेय
  • कॉपी लिंक

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। ऐसी चर्चा है कि 10 फरवरी तक लालू यादव अपने वतन लौट सकते हैं। इन सबके बीच लालू यादव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी ऑनलाइन अटैंड करते दिख रहे हैं। सुनील सिंह ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिसमें लालू यादव हाफ पैंट में सोफे पर बैठकर शादी समारोह को ऑनलाइन अटैंड करते हुए दिख रहे हैं।

ऑनलाइन दिखा रहे मौजूदगी

आरजेडी एमएलसी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘ये तो महज संयोग की बात है कि मेरे बेटे की शादी में स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चाहते हुए भी उपस्थित नहीं हो पाए। इसका मलाल मेरे समस्त परिवार को रहा। लेकिन, मुझे असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मेरे पुत्र की शादी के प्रत्येक विधि व्यवहार को बहुत बारीकी से सिंगापुर से ही ऑनलाइन देखकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहे।

उनके अपनापन, उदारत एवं सह्रदयता को कोई कैसे भूल सकता है। इसकी बानगी अपने मित्रों के दर्शनार्थ पोस्ट कर रहा हूं। देश में बेटियों की आइकॉन बन चुकीं रोहिणी आचार्य के प्रति आभार करता हूं, जिन्होंने मुझे यह वीडियो भेजा है।

डॉक्टरों की देख-रेख में हैं लालू प्रसाद

सुनील सिंह लालू परिवार के काफी करीब हैं। पूर्व सीएम राबड़ी देवी उन्हें अपना भाई मानती हैं। शादी समारोह में राबड़ी देवी के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिसंबर माह से ही सिंगापुर में हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव वहां डॉक्टरों की देखरेख में हैं। जल्द ही उनके भारत आने की उम्मीद है।