रोहिणी ने ट्वीट कर भाई की शादी की दी जानकारी:लालू की बेटी हुईं ट्रॉल, ट्रॉलर्स ने कहा- तेजप्रताप की पत्नी वाला हाल मत कीजिएगा

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल सगाई कर सकते हैं। इस संबंध में अभी तक पुष्टि नहीं हो पा रही थी। लेकिन, बहन रोहिणी अचार्या के ट्वीट ने लगभग इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- "भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आँगन है होने वाला।"

तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव।
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव।

हालांकि, उनके ट्वीट करने के आधे घंटे के भीतर ही वह ट्रॉल होने लगीं। पन्ना लाल कुमार ने ट्वीट कर बधाई तो दी। लेकिन, चुटकी लेते हुए लिखा कि- "खुशी की बात है, मगर तेज प्रताप की पत्नी वाला हाल इनके साथ मत कीजिएगा।" वहीं, रंजीत रॉय ने ट्वीट किया कि- "बहुत-बहुत बधाई। तेजस्वी जी को नव जीवन की बेला में पधारने के लिए.. भाभी के बारे में भी कुछ डिटेल शेयर कीजिए।"

खबरें और भी हैं...