पटना पहुंची 'सम्राट पृथ्वीराज' की ऐश्वर्या:कहा - मूवी पर फैलाया जा रहा फॉल्स एजेंडा, भोजपुरी में करना चाहती है काम

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पटना के होटल पनाश में मीडिया से बात करती एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी। - Dainik Bhaskar
पटना के होटल पनाश में मीडिया से बात करती एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी आज पटना पहुंची ​​​​​​। ऐश्वर्या फ़िल्म के प्रमोशन के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में जा रही हैं, जहां उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा। बिहार आने की उनकी दिली तमन्ना थी, इसलिए वे आज बिहार आई हैं। होटल पनाश में प्रेस संबोधन के जरिए ऐश्वर्या ने बताया कि मूवी को लेकर जो भी फॉल्स एजेंडा फैलाए जा रहे है, उनको क्लियर करने आई हूं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने बताया कि फ़िल्म में भारत के इतिहास को काफी अच्छे ढंग से फिल्माया गया है। साथ ही पृथ्वीराज चौहान के कैरेक्टर को फ़िल्म के हीरो अक्षय कुमार एवं हीरोइन मानुषी चिल्लर ने काफी सहजता से निभाया है। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। हालांकि फ़िल्म के नाम को लेकर काफी विवाद पैदा किया जा रहा लेकिन बावजूद फ़िल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा।

भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहती है ऐश्वर्या

बता दें कि ऐश्वर्या ने इसके पहले तेनालीराम जैसे सीरियलों में काम किया है। उसकी यादें साझा करते हुए बताया कि टीवी सीरियल्स में काम करने उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। आगे भी वे अच्छे टीवी सीरियल्स में काम करती रहेंगी। बहरहाल उनकी नजर अभी आने वाली फिल्मों पर है, जिनमें उनकी भूमिका लीड हीरोइन के रूप में होगी। इसके साथ ही उनकी दिली ख्वाहिश है कि वे भोजपुरी फिल्मों में भी काम करें।

खबरें और भी हैं...