बिहार में लोहे के पुल और रेल इंजन के बाद अब मोबाइल टावर चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना राजधानी पटना की है। चोरों ने जमीन मालिक से कहा कि कंपनी बंद हो गई है, इसलिए टावर हटा रहे हैं। इसके बाद चोर 3 दिन में सरेआम टावर का एक-एक हिस्सा खोलकर ले गए।
मोबाइल टावर GTPL कंपनी का है, जो पटना के गर्दनीबाग इलाके में लगा हुआ था। चोर यहां कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी बनकर आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर लगातार तीन दिन तक जिस रास्ते से टावर का एक-एक हिस्सा लेकर जा रहे थे, वहां से हम रोज गुजरते थे। हमें लगा वे कंपनी के लोग हैं, इसलिए कभी किसी ने टोका तक नहीं। अब पता चला कि वह चोर थे।
10 से ज्यादा संख्या में आए थे चोर
गर्दनीबाग में ललन सिंह की जमीन पर टावर लगा था। उनके पड़ोसी मनोज सिंह ने बताया कि चोरों ने कंपनी बंद होने का हवाला देकर टावर हटाने की बात कही थी। इसके बाद ललन सिंह को भी लगा कि उनकी जमीन खाली हो जाएगी। वो भी टावर हटाने पर सहमत हो गए। इसके बाद 10 चोर लगातार 3 दिन तक 50 मीटर का टावर गैस कटर से काटकर टुकड़ों-टुकड़ों में पिकअप वैन पर समेट ले गए।
मुजफ्फरपुर में इंजन और सासाराम में पुल चोरी की खबरें नीचे पढ़ें...
यार्ड तक सुरंग बनाई...30 करोड़ के 16 इंजन उड़ाए; मुजफ्फरपुर में इंजन का सिर्फ ढांचा छोड़ा, पार्ट्स गायब
मुजफ्फरपुर में बरौनी के गड़हारा रेलवे यार्ड से 16 रेल इंजन चोरी हो गए। चोरों के गिरोह ने रेल इंजन में लगे तांबा का वायर और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर जिले के विभिन्न स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया। इसका खुलासा होने पर रेल पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रेल पुलिस ने गड़हारा के आसपास के इलाकों से तीन चोर को पकड़ा है। बरौनी के पास गड़हारा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सासाराम में सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर पहुंचे चोर, JCB से लोहे का पुल तोड़ा और ट्रक पर लादकर ले गए
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिनदहाड़े लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और JCB से पुल तोड़ दिया। फिर गैस कटर से काटकर लोहा ट्रक पर लाद कर आराम से चलते बने। वहीं, विभाग को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी। चोरी के तीन दिन बाद विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुल चोरी के मामले में रोहतास पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। एसपी मौके पर जांच करने पहुंचे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.