देसरी पुलिस ने 18 जनवरी की रात देसरी में कृष्णा चौक के पास शिक्षिका रेणु कुमारी के घर में हुई डकैती मामले में पुलिस ने छह आरोपी अपराधी को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल, नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर मामले का उद्बोधन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि 18 जनवरी की रात हुई डकैती मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान त्रिमुहानी पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो अपराधी फिराक में थे इसी दौरान पुलिस के गश्ती वाहन ने दोनों की जब तलाशी ली तो एक पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं तीन गोली बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई।
जब पुलिस ने उससे नाम पता पूछा तो एक ने समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र के कौआ दरवा निवासी रोहित कुमार जबकि दूसरा देसरी थाना क्षेत्र के लखनपुर ताल निवासी राहुल कुमार बताया गया है। जिसे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया जिस पर शिक्षिका रेणु कुमारी के घर हुई डकैती मामले का खुलासा किया। दोनों ने बताया कि उक्त लूट की घटना में देसरी निवासी कार्तिक कुमार, रौशन कुमार, लखनपुर ताल निवासी नीतीश कुमार, सकिन्द्र कुमार शामिल था। जिसपर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके यहां से डकैती के दौरान लूटे गए दो मोबाइल फोन, 11 हजार रुपए एवं कुछ अन्य सामान बरामद किया। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। हलई ओपी क्षेत्र के कौवा दरवा निवासी रोहित कुमार पर हलई ओपी में लूट के दो मामला पहले से दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.