• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Student Dies In Road Accident In Patna, The Young Man Was Injured Due To A Speeding Vehicle Collision, Died During Treatment

पटना में सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की मौत:तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हुआ था युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
मृतक की फाइल फोटो।

पटना में एक स्कूली छात्र को बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। इलाज के दौरान छात्र की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस पटना के AIIMS पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली।

मृतक के परिजनों ने बताया कि- खगौल के कुथमा निवासी सुभाष ठाकुर का बेटा रोशन कुमार 22 वर्ष अपनी बाइक से बुधवार की रात पटना से अपने घर को कोथवा लौट रहा था। इसी क्रम में खा गुल्लक के नजदीक ओवर ब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन ने रोशन को कुचल डाला। काफी देर तक ब्रिज पर पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया। जहां गुरुवार की सुबह रोशन ने दम तोड़ दिया।

उनके पिता सुभाष ठाकुर छोटे भाई दीपक कुमार और छोटी बहन का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है । आसपास के लोगों ने बताया कि और रोशन मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई कर रहा था । अचानक बुधवार की देर रात हुए इस घटना के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में नजर आ रहे हैं । गुरुवार को रोशन को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एम्स भेजा गया जहां फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने रोशन के परिजनों का बयान दर्ज किया ।