पटना में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को सर्वे किया। टीम हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमूल्य कुमार के अक्षत हॉस्पिटल, यारपुर के अक्षय सेवा सदन, अनीसाबाद के SS हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ के कैपिटल हॉस्पिटल, सगुना मोड़ के समय हॉस्पिटल, गैलेक्सो हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की तीन शाखा आरा और छपरा, पटना के नामी हीरा और प्लेटिनम कारोबारी केके सिंह के कार्यालय हरी निवास टावर में सर्वे के लिए पहुंची।
बता दें कि आयकर विभाग की सर्वे में टीम मूल रूप से पूरी हिसाब किताब को देखती है। इसमें आयकर विभाग की टीम यह देखती है कि कहीं टैक्स चोरी तो नहीं की जा रही है। वहीं, अभी तक किसी भी जगह के सर्वे में आयकर विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मालूम हो कि इससे पहले पहले आरा-बक्सर के JDU MLC राधा चरण शाह के देशभर के 18 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड दूसरे दिन भी जारी है। राधा चरण के सहयोगी के घर से 35 करोड़ कैश मिलने की बात सामने आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, MLC के फार्म हाउस से 70 लाख कैश मिले हैं। पैसों की गिनती के लिए 2 मशीनें मंगवाई गई हैं। अब तक 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है।
आयकर विभाग की टीम लगातार उनसे चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही। इनके दो बेटों समेत करीबियों को नजरबंद किया गया है। राधा चरण बीच-बीच में बाहर आकर अपने समर्थकों को आश्वासन देते नजर आ रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.