• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Tejashwi Said Will Send The Complete Report Of NITI Aayog And CAG To The Chief Minister And Then Will Ask For Answers

सदन में तेजस्वी के साथ दिखे तेजप्रताप:तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री को नीति आयोग और सीएजी की पूरी रिपोर्ट भेजेंगे फिर जवाब मांगेंगे

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजद विधानमंडल की बैठक में नहीं गए, प्रश्नकाल बाधित नहीं करने का निर्णय। - Dainik Bhaskar
राजद विधानमंडल की बैठक में नहीं गए, प्रश्नकाल बाधित नहीं करने का निर्णय।

लंबे समय से भाई तेजस्वी के साथ नजर नहीं आए तेजप्रताप यादव सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में और नेता प्रतिपक्ष के कमरे में भाई की बगल में बैठे नजर आए। पर शाम में विधायक कुमार सर्वजीत के स्टैण्ड रोड स्थित सरकारी आवास में राजद विधायक दल की बैठक में वे नहीं गए। बैठक में निर्णय हुआ कि राजद प्रश्नकाल बाधित नहीं करेगा। सवालों पर बहस कर सत्ता पक्ष को घेरेगा।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से दो सवाल पूछे और 4 दिन में जवाब देने का समय दिया। बिहार फिसड्डी क्यों और राज्य के बजट के 2 लाख करोड़ रुपए सरकार ने कहां खर्च किए, यह बताने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्र में नाकाम है। यही कारण है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार निचले पायदान पर है। वहीं सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य सरकार ने 2 लाख करोड़ के खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।

पुलिस शादी समारोहों में जा रही और महिलाओं के बाथरूम तक खुलवा रही
इसके पहले विधानसभा परिसर में तेजस्वी ने कहा कि सीएम कहते हैं कि उन्हें नीति आयोग की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है। यह बेहद शर्मनाक है कि उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट को पढ़ा ही नहीं है। वो मुख्यमंत्री को नीति आयोग की पूरी रिपोर्ट भेजनेवाले हैं, ताकि वह इसे पढ़ सकें। इसके बाद उनसे सवालों का जवाब मांगा जाएगा।

तेजस्वी ने कहा कि पुलिस शादी समारोहों में जा रही और महिलाओं के बाथरूम तक खुलवा रही है। शराब बॉर्डर से पटना पहुंच रही है। जांच में एक ही ब्रांड की शराब मिल रही है। हकीकत है कि बिहार में डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है।