लालू के राजनीतिक वारिस तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बंधन में बंधेंगे। दिल्ली में उनकी शादी होगी। बताया जा रहा है बहुत कम लोगों को न्योता दिया गया है। 12 मई 2018 को तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की पटना में शादी हुई थी। जितनी गोपनीय तरीके से तेजस्वी की शादी की रस्में अदा की जा रही है, तेज प्रताप के विवाह में ऐसा नहीं था। उनकी शादी में कई दिग्गजों के साथ काफी मेहमान भी पहुंचे थे। हालांकि उस दौरान कोरोना का खतरा भी नहीं था।
2018 में RJD चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पूर्व मिनिस्टर चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, पर इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और अब कोर्ट में उनके तलाक का मामला पहुंच गया है।
तेज प्रताप की शादी में सियासी दुश्मनी भुलाकर बिहार के CM नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे। उन्होंने मंच पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था। राजनीतिक परिवार की इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से ही राजनीतिक हस्तियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
ये लोग हुए थे शामिल
बड़े नेताओं में सिने अभिनेता और तात्कालीन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत चौधरी अजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह यादव, हथुआ महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिवगंत राम जेठमलानी सहित अन्य प्रमुख लोग थे।
25,000 लोग बने थे तेज-ऐश्वर्या के जयमाल के साक्षी
बताया जाता है कि करीब 25 हजार लोग तेज प्रताप और ऐश्वर्या के जयमाल के साक्षी बने थे। इसके बाद मुंबई से आए कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया था। लालू के बेटे का रिश्ता बिहार के पूर्व मिनिस्टर चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या से हुआ था। ऐश्वर्या राय की स्कूलिंग पटना की नोट्रे डेम एकेडमी से हुई है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया। बीए के बाद ऐश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री कंप्लीट की।
कोर्ट में है तलाक का मामला
ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। सिर्फ पांच महीने बाद ही शादी टूट के कगार पर पहुंच गई। तेज प्रताप ने कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल, मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.