राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अलग-अलग पदों के लिए चुनाव चिह्नों का निर्धारण कर दिया गया है। इसकी सूची जिलों को भेज दी गई है। चुनाव में इन्हीं चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। आयोग ने ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों, जिला परिषद के सदस्यों, सरपंच व पंच के चुनाव के लिए निर्वाचन प्रतीक चिह्नों के साथ सुरक्षित प्रतीक चिह्नों का भी निर्धारण किया है।
इनका उपयोग विशेष परिस्थिति में यानी छह या किसी एक या एक से अधिक श्रेणियों के निर्वाचन में किया जाएगा, जहां अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हाेगी। राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा जल्द संभावित है। आयोग इसे लेकर तैयारियों में जुटा है। बिहार में पहली बार ईवीएम और बैलट बॉक्स दोनों से पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे।
किस पद के लिए क्या-क्या होगा निर्वाचन प्रतीक चिह्न
ग्राम पंचायत के सदस्य : गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबुल फैन, तितली, दिवाल घड़ी, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, चम्मच, कार, नाव, वीणा, घोड़ा, तबला। मुखिया : मोतियों की माला, ढोलक, कमल और दावात, टेम्पू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुआं, सेव, डीजल पम्प, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेवीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, पपीता।
ग्राम कचहरी पंच : गुड़िया, कुर्सी, चापाकल, टार्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर, बल्ला।
ग्राम कचहरी सरपंच : स्टोव, नल, मोटरसाइकिल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लट्टू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइप राइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा, सुरपी।
पंचायत समिति सदस्य : नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्राक, कुदाल, जैस सिलेंडर, जीप।
जिप के सदस्य : पतंग, मक्का, लेडी पर्स, लेटर बाक्स, ताला व चाबी, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैम्प, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप, जलता हुआ दीया।
सुरक्षित प्रतीक चिह्न : कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफ केस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ, गुब्बारा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.