आज नहीं दिखा पवित्र रमजान माह का चांद:शुक्रवार से पवित्र रमजान शुरू,फुलवारी शरीफ के खानकाह-ए-मुजिबिया ने किया ऐलान

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इस्लाम धर्म के मानने वाले मुसलमानों का पवित्र रमजान का चांद बुधवार को कहीं नहीं देखा गया। इसकी घोषणा करते हुए खानकाह-ए-मुजिबिया के सचिव सय्यद मौलाना मिनहाजुद्दीन ने बताया कि देशभर में रमजान माह का चांद कहीं देखने की सूचना नहीं मिली है लिहाजा शुक्रवार से रमजान माह का शुभारंभ होगा और गुरुवार को पवित्र तराबी का शुभारंभ होगा।

इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म के मानने वालों के लिए रमजान का महीना काफी पाक साफ महीना होता है। इस पाक महीने में इस्लाम धर्म के मानने वाले मुसलमान पूरे महीने अल्लाह की इबादत करें, पांचों वक्त का नमाज पढ़ने और रमजान के पाक महीने में रोजा रखे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को चांद देखने की सूचना देशभर में कहीं से नहीं मिलने के बाद खानकाह से यह ऐलान किया गया कि अब गुरुवार को तराबी का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही शुक्रवार को रमज़ान का पहला दिन होगा और इसी दिन से लोग रोजा रखेंगे आज शाम में इफ्तार करेंगे।