बिहार के IAS ने डिप्टी कलेक्टर को दी गाली; VIDEO:लोगों के ट्रैफिक सेंस पर भी भड़के, बोले-यहां का आदमी ही ऐसा है

पटना2 महीने पहले
एक्साइज डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी केके पाठक ने एक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुझे लिख कर दो मैं मां-बहन एक करता हूं।

बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग (प्रोहिबिशन एंड एक्साइज डिपार्टमेंट) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी केके पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाठक विभाग की मीटिंग के दौरान डिप्टी कलेक्टर को गालियां देते नजर आ रहे हैं। साथ ही बिहार के लोगों को भी भला-बुरा कह रहे हैं।

पाठक कह रहे हैं- यहां लोग रेड लाइट पर भी हॉर्न बजाते हैं। इसके बाद वो गाली देकर कहते हैं कि कभी देखे हो चेन्नई में किसी को लालबत्ती पर हॉर्न बजाते हुए। यहां के लोगों को कोई समझ ही नहीं है।

पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...

पाठक ने डिप्टी कलेक्टर को गाली देते हुए कहा कि यहां के अधिकारी भी वैसे ही हैं। पाठक एक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहते हैं कि मुझे लिखकर दो मैं मां-बहन एक करता हूं। वीडियो में एक अधिकारी की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वो माफी मांग रहा है, लेकिन केके पाठक का गुस्सा इस कदर है कि कहते हैं कि बिहार एडमिनिस्ट्रेशन बेकार है।

इधर, एक्साइज डिपार्टमेंट के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि वीडियो के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, मैं ऑफिस जा रहा हूं, पूरे मामले की जांच होगी। वीडियो को लेकर जो बातें कही जा रही हैं अगर वो सही होंगी तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग

वीडियो के बाद बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (BASA) के जनरल सेक्रेटरी सुनील तिवारी ने कड़ा रिएक्शन दिया।
वीडियो के बाद बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (BASA) के जनरल सेक्रेटरी सुनील तिवारी ने कड़ा रिएक्शन दिया।

बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (BASA) के महासचिव सुनील तिवारी ने कहा कि केके पाठक को सरकार जल्द से जल्द बर्खास्त करे। वह मानसिक तौर पर विक्षिप्त हो गए हैं। तिवारी ने कहा कि यह एक्साइज डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी होने के साथ-साथ बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (BIPARD) के भी प्रभारी हैं। वो ट्रेनिंग के दौरान बिहार के अधिकारियों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रताड़ना से एक अधिकारी की मौत भी हो चुकी है।

हम लोग लगातार इस मसले को उठाते रहे हैं कि यह बहुत ही गंदे तरीके से बातचीत करते हैं और मानसिक तनाव देते हैं। इस वीडियो को लेकर हमारे तमाम अधिकारी गुस्से में है। हम इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने वाले हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव से आग्रह है कि इन पर एक्शन लिया जाए, नहीं तो बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन (BASA) इस पर आगे निर्णय लेने को बाध्य होगा, हम लोगों को सड़क पर उतरना होगा।

सचिवालय थाने में दिया गया आवेदन

बासा के अध्यक्ष शशांक शेखर सचिवालय थाने पहुंचे और उन्होंने केके पाठक के खिलाफ आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पाठक ने अपशब्द बोले हैं। यह कहीं से मर्यादा के अनुकूल नहीं है। सचिवालय थाने में एक आवेदन दिया है। वहीं मामले में सचिवालय थाना प्रभारी भगीरथ प्रसाद का कहना है कि एक आवेदन आया है। पुलिस उसको देख रही है।

IAS ने बयान पर जताया खेद

मामला तूल पकड़ने के बाद IAS केके पाठक ने अपनी बात पर खेद जताया है। बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड, गया) के द्वारा गुरुवार शाम को यह जानकारी दी गई है। केके पाठक बिपार्ड के महानिदेशक हैं। कहा गया है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारियों ने प्रशिक्षण के क्रम में अमर्यादित व्यवहार किया था, इसको लेकर ही महानिदेशक के मुंह से कुछ असंदर्भित शब्द निकल गए थे। इसपर उन्होंने खेद जताया है।

अभद्र व्यवहार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

वकीलों ने लगाया SDM के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप:APO या ट्रांसफर की मांग की, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में राशमी के वकीलों ने उपखंड अधिकारी नीता वसीटा के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर अपने कार्यों का पूरी तरह से बहिष्कार कर भूख हड़ताल करने की बात कही। उनका आरोप है कि उपखंड अधिकारी अभद्र व्यवहार करती हैं। पढ़ें पूरी खबर...

आंवला के चेयरमैन पर अभद्र पोस्ट करने वाले पर FIR:सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी, जान से मारने की दी धमकी

जनपद बरेली के आंवला मे सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आंवला के चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पुलिस को बताया था कि वह नगर पालिका परिषद आंवला का निर्वतमान अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हैं। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...