• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • The State President Of BJP Said – Dalits Are Being Beaten Up Looking Like Maulana, That's Why The Government Is Silent

समस्तीपुर में दलित की पिटाई पर सियासत:BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले-दलित को पीटने वाला मौलाना जैसा दिख रहा, इसलिए सरकार खामोश है

पटना5 महीने पहले

समस्तीपुर में दलित की पिटाई के मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है। BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्य की महागठबंधन की सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा-' समस्तीपुर में दलित समाज के युवक को सार्वजनिक रूप से थूक चटवाया गया। बिहार का शासन ऐसा हो गया है कि पुलिस जान कर भी अनजान है। ना इस पर जय भीम कुछ बोल रहे हैं और ना ही राजद, जदयू , माले या कांग्रेस पार्टी, क्योंकि दलित पर अत्याचार करने वाले एक मौलाना जैसा व्यक्ति हैं।'

संजय जायसवाल ने कहा-'भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां बहुसंख्यक आबादी पर अगर अल्पसंख्यक अत्याचार करते हैं तो यह चिंता की बात नहीं होती है। इस युवक का अपराध सिर्फ इतना ही है कि वह एक दलित समाज का हिंदू युवक है। इसलिए बिहार में अब इन घटनाओं की सुध लेने की फुर्सत ना ही बिहार सरकार को है और ना ही पुलिस प्रशासन को।

RJD ने किया पलटवार, बीजेपी को मुद्दा नहीं मिल रहा है

संजय जायसवाल के बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले केवल बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक करेंगे। इनका काम यही रह गया है। जनता अब इनका काम तमाम कर देगी। ये सरकार जनता के लिए है। सभी के लिए काम कर रही है। नौकरी मिलनी शुरू हो गई है। मुद्दा नहीं मिल रहा है तो नफरत वाली और विध्यवंसकारी राजनीति करने लगे हैं। कोई भी हो गलत करेगा सजा मिलेगी। नीतीश-तेजस्वी सरकार में कानून का राज है। बीजेपी ऐसा करके कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगी।

गांव के सामने युवक से थूक चटवाया गया था।
गांव के सामने युवक से थूक चटवाया गया था।

जेडीयू बोली मामले की जानकारी नहीं
वहीं इस मामले में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दैनिक भास्कर को कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। सरकार तत्पर रहती है। बीजेपी के लोगो की तरफ से भ्रमजाल फैलाया जा रहा है।

अब, जान लीजिए है पूरा मामला

समस्तीपुर के चकहबीब गांव पंचायत के तालिबानी फरमान का वीडियो रविवार शाम से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमिका के साथ बाइक पर जाते हुए युवक को लोगों ने पहले तो उसे पकड़ लिया, फिर उसकी पिटाई की और बाद में भरी पंचायत में पांच बार जमीन पर थूक चटवाया।

मामले की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास उपलब्ध हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करिए