करोड़ों में खेलने वाली झारखंड कैडर की IAS पूजा सिंघल इन दिनों चर्चा में है। ED पिछले दो दिनों से देशभर में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच उनके ससुर कामेश्वर झा की मधुबनी से गिरफ्तारी की भी सूचना आ रही है। पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा संयुक्त बिहार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी थे।
अपने कार्यकाल के दौरान वे भी खूब चर्चा में रहे हैं। सूरमा लगाने की वजह से हमेशा अपने अधिकारियों और कर्मियों के बीच चर्चा में रहते थे। दुमका के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन DC ने उनकी जमकर फटकार भी लगाई थी। इतना ही नहीं उनके महिला सहयोगियों ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाया था।
IAS पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार का साम्राज्य!
CDPO के साथ नजदीकी रिश्ते रखने के भी लगे थे आरोप
उनके समकालीन कई वरिष्ठ और कनिष्ठ कर्मियों ने अनौपचारिक बातचीत में दैनिक भास्कर को बताया कि कामेश्वर झा दुमका में अपने कार्यकाल के दौरान जिले के ब्लॉक में तैनात CDPO के साथ काफी नजदीकी रिश्तों के कारण भी विवादों में रहे।
DC के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ था मामला
विश्वस्त सूत्रों की माने तो दुमका में 2002 से 2005 के बीच तैनात जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के रूप में तैनात झा के ऊपर शिकारीपाड़ा ब्लॉक की एक CDPO ने गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि उस दौरान जिले के DC के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ।
(इनपुट- अमित मिश्र)
ED की कार्रवाई जारी:पल्स अस्पताल पहुंची टीम, 11 और जगहों पर चल रहा सर्च, कागजात किए जा रहे जब्त
पूजा के पावर को समझिए: इनके खिलाफ CM की ओर से जारी किया गया जांच का आदेश भी ACB तक नहीं पहुंचता है
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.