सोमवार को पटना के दो प्रमुख फीडर की सप्लाई 2 घंटे तक बंद करेगा। करबिगहिया और कोआपरेटिव फीडर में केबल वर्क के कारण अलग-अलग समय पर दो-दो घंटे बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है। इससे लगभग 50 मोहल्लों प्रभावित होने का अनुमान है। बिजली विभाग का कहना है कि निर्धारित समय पर बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी।
कोआपरेटिव फीडर में 9 से 11 कटौती
कोऑपरेटिव के 11 KV फीडर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बंद किया जाएगा। इस फीडर के बंद होने से अशोकनगर का इलाका पूरा कट जाएगा। इससे जुड़े कई और मोहल्ले हैं जहां बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। बिजली विभाग का कहना है कि इस एरिया में AB केबिल सिटरिंग का काम किया जाएगा इस कारण से दो घंटे का मार्जिन लेकर बिजली को काटा जा रहा है। 11 KV के फीडर अशोक नगर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना दी गई है जिससे वह इस समय में अपनी दिनचर्या को मेंटेन कर लें। इस इलाके में 11 बजे बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी। कोआपरेटिव और अशोकनगर कालोनी के साथ आस पास का पूरा इलाका प्रभावित होगा, लोग पहले से अलर्ट रहें तो कोई असर नहीं पड़ेगा।
करबिगहिया फीडर में भी कटौती
11 KV पश्चिमी फीडर करबिगहिया को भी केबिल मरम्मत के कारण दो घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस क्षेत्र में काम किया जाएगा। इसके लिए दिन में साढ़े 12.30 से 2.30 तक बिजली कटेगी। इस दौरान केबिल की मरम्मत की जाएगी। इससे करबिगहिया क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली नहीं आएगी। करबिगहिया क्षेत्र में कामर्शियल कारोबार अधिक होता है इस कारण से इस क्षेत्र की कटौती दोपहर में की जा रही है। बिजली विभाग का कहना है कि AB केबिल के काम के कारण ही बिजली की कटौती की जा रही है। इससे चिरैयाटाड़ रोड पर बिजली नहीं रहेगी। इस कटौती से चिरैयाटाड़ राेड, कासमहल, करबिगहिया, टीपीएस के साथ आस पास के अन्य मोहल्ले प्रभावित होंगे। इस कटौती में कम से कम 25 मोहल्ले प्रभावित होंगे। दोनों फीडर मिलाकर एक बड़ी आबादी बिजली कटौती से प्रभावित होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.