• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Tricolor Flag Hoisted Upside Down In Patna; Regional Additional Director Of Health Department Saluted The Inverted Flag

पटना में उल्टा फहरा दिया तिरंगा:सुल्तानगंज के मलेरिया ऑफिस में बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने उल्टे झंडे को दी सलामी

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
प्रतिकात्मक फोटो

पटना में 15 अगस्त पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुल्तानगंज के मलेरिया कार्यालय में उल्टा झंडा फहरा दिया गया। कर्मचारियों की लापरवाही पर क्षेत्रीय अपर निदेशक ने भी ध्यान नहीं दिया और उल्टे तिरंगे को ही सलामी दे दी। राष्ट्रीय सम्मान में यह बड़ी लापरवाही है, जिसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अब जवाब नहीं दे रहे अफसर

पटना के सुल्तानगंज में मलेरिया का कार्यालय है। यहां स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक स्तर के अधिकारी बैठते हैं। जिम्मेदार अफसरों से भरे इस कार्यालय में 15 अगस्त को तिरंगे का भी अपमान कर दिया गया और फिर अफसर बात करने से मुंह छिपाते हैं। रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराए जाने और उल्टे तिरंगे को सलामी दिए जाने के मामले में क्षेत्रिय अपर निदेशक डॉ निहारिका शरण से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन लेकिन वो फोन कॉल को रिजेक्ट करतीं रहीं। बाद में एक अन्य कर्मचारी ने फोन किया और फोन करने का कारण पूछा। उल्टा झंडा फहराने के संबंध में अपर निदेशक से बात करने का आग्रह किया गया लेकिन डॉ निहारिका शरण ने इसके बाद भी फोन नहीं किया।

अपर निदेशक ने भी नहीं दिया ध्यान

मामला गंभीर है और अब इस पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में इस मामले की काफी चर्चा है और हर कोई बड़े अधिकारियों को दोषी मान रहे हैं जिनकी मौजूदगी में उल्टा झंडा फहराया गया है। सुल्तानगंज में कई बड़े अधिकारी बैठते हैं और यहां से ही संक्रामक रोगों की रोक थाम और निगरानी होती है। अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारी और अधिकारी कितने संवेदनशील हैं। जब राष्ट्र के सम्मान में आयोजित झंडारोहण में लापरवाही कर रहे हैं तो स्वास्थ्य सेवा को लेकर क्या हाल होता होगा।

खबरें और भी हैं...