'JDU में जो जितना बड़ा नेता...वो उतना BJP से नजदीक':CM नीतीश को कुशवाहा का जवाब, कहा- पार्टी ही 2-3 बार भाजपा के साथ गई

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। दिल्ली से लौटते ही BJP से नजदीकियों की अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ज्यादा बीजेपी के संपर्क में है। उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जेडीयू में उनसे बड़े पद पर सिर्फ नीतीश कुमार और ललन सिंह ही हैं।

रविवार को दिल्ली से इलाज कराकर लौटे कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि हमारी पार्टी ही दो-तीन बार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गई और फिर संपर्क से हट गई। पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है, वह करती है। तो मेरे जाने पर चर्चा क्यों। इसको लेकर अब चर्चा करने का कोई फायदा नहीं हैं। बता दें कि शनिवार को नीतीश कुमार ने कुशवाहा को लेकर कहा था कि पहले भी दो-तीन बार बाहर गए और आए हैं।

वहीं, उन्होंने तंज कसे हुए यह भी कहा कि दिल्ली में जो व्यक्ति है। वह अस्पताल में 100 फीसदी जिंदा है। उसका पोस्टमार्टम बिहार में लोग कर रहे हैं। यह तो हमने देखा है। मुझको लगता है कि चिकित्सा विज्ञान की सबसे नवीनतम तकनीकी है। कोई व्यक्ति जिंदा सौ फीसदी दिल्ली में भर्ती हो और पोस्टमार्टम किसी दूसरे राज्य में उसका हो रहा है।

पटना एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने BJP के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगाया।
पटना एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने BJP के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगाया।

इशारों में नीतीश पर हमला

दिल्ली में इलाज के दौरान बीजेपी के नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। इसको लेकर इतने दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी के किसी नेता से मुलाकात का मतलब निकालना है कि हम बीजेपी के संपर्क में हैं। भाजपा नेताओं से हमारी पार्टी के जो जितना बड़ा नेता है, वह उतना ही ज्यादा संपर्क में है।

बीजेपी नेताओं से मेरे व्यक्तिगत संबंध

कुशवाहा ने कहा- मेरे साथ एक तस्वीर क्या आ गई। बात का बतंगड़ बना दिया गया। इसका कोई मतलब है क्या, व्यक्तिगत संबंध किसी के साथ किसी का हो सकता है। अस्पताल में अगर कोई व्यक्ति मिल रहा हो। इसे राजनीति का अर्थ निकालना यह कहां तक उचित है और वह भी हमने देखा। बीजेपी कह रही है हम उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते हैं, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- इसका कोई अर्थ नहीं है।

सीएम ने क्या कहा था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि वह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। वह खुद फैसला ले सकते हैं, इसका जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किस बात का फैसला लेना यह तय करने वाले मेरे अलावा कौन हो सकता है। हमारी चिंता का विषय है कि जदयू कमजोर हो रहा है। इसकी मजबूती के लिए हम लगातार प्रयास करें। हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा।

उपेंद्र कुशवाहा से जुड़ी और खबरें पढ़ें...

गया में CM नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल:कहा- उनको कहिए...हमसे बात कर लें, पहले भी 2-3 बार छोड़कर गए हैं

समाधान यात्रा में गया पहुंचे CM नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों पर रिएक्शन दिया है। मीडिया ने जब सवाल किया तो CM ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी को कह दीजिए कि हमसे बात कर लें। नीतीश ने कहा कि किसी की क्या इच्छा है, हम कैसे बता सकते हैं। वो तो छोड़कर बाहर गए भी पहले 2-3 बार, फिर खुद आए। अभी सुना है कि उनकी तबीयत खराब है। वह दिल्ली गए हैं, इलाज करा रहे हैं। कोई भी किसी से कहीं भी मिलने आ-जा सकता है। अब हालचाल ले लेंगे। ऐसी कोई बात है तो पूछ लेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

भास्कर एक्सक्लूसिव हर चुनाव से पहले पाला बदल लेते हैं उपेंद्र कुशवाहा:17 साल में 3 बार जेडीयू छोड़ा, दो नई पार्टी बनाई; फिर तैयारी?

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भले पिछले तीन दिनों से दिल्ली के एम्स में रुटीन चेकअप करा रहे हों। लेकिन बिहार में उनके नाम के सियासी शिगूफे खूब छोड़े जा रहे हैं। राजनीतिक चर्चाओं की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा बिहार में खेला कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

तो क्या उपेंद्र कुशवाहा BJP के हो गए!:दिल्ली एम्स में उपेंद्र को देखने के लिए BJP नेताओं का जमावड़ा, कुशवाहा भी खुश दिख

जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों दिल्ली एम्स में अपना हेल्थ चेकअप करा रहे हैं। इधर, बिहार की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है कि वह बीजेपी में शामिल होने वाले है। आज की जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी कुछ कह रही है।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय टाइगर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल और बीजेपी नेता डॉ योगेंद्र पासवान, उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के चेहरे पर काफी खुशी थी। पढ़िए पूरी खबर...