हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चकुंदा मिल्की में शनिवार की सुबह दो पक्ष आपस में उलझ गए। दोनों तरफ से लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। प्रथम पक्ष के 70 वर्षीय बुंदेल राय पिता स्वर्गीय अनिल राय, उनकी 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी का फर्द बयान नगर थाने के पुलिस द्वारा लिया गया। फर्द बयान में बुंदेल राय ने पुलिस के समक्ष कहा कि सुबह में बच्चों के बीच में झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उनके पट्टीदार 8-10 लोग घर पर चढ़कर बच्चों के साथ मारपीट करने लगे। रमेश कुमार एवं मनीष कुमार दोनों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। बच्चों को बचाने के क्रम में उनके हाथ में गोली लग गई। हमलावरों ने घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। लाठी एवं डंडे से उनकी पत्नी एवं भतीजा राजन कुमार को भी मारा जिसमें वह भी घायल है। दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाना: वहीं दूसरा पक्ष दिन के 1:00 बजे के करीब नगर थाना पहुंचा। पहुंचकर नगर थाने में अपना फर्द बयान दर्ज कराया। फर्द बयान दर्ज कराने वाला घायल युवराज उर्फ मनीष उम्र 25 वर्ष पिता का नाम रमेश राय है। उसने पुलिस के समक्ष फर्द बयान में बुंदेल राय समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त एवं 10 लोगों के खिलाफ बयान दर्ज कराया। घायल युवराज के सिर के पास कटे-छिलने जैसा जख्म था। उसने कहा कि वह हाजीपुर में प्राइवेट जॉब करता है। घर से जॉब करने के लिए निकला ही था कि हमलावर उसे घेर कर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। जब वह वहां से भागा तो उसके ऊपर एक फायर भी किया गया। गोली सिर के हिस्से को छिलती निकल गई। वह बचकर निकल गया तथा इलाज के लिए राजापाकर हॉस्पिटल पहुंचा। राजापाकर हॉस्पिटल द्वारा उसे हाजीपुर रेफर कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.