पटना सिटी गुरुवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहरी धवलपुरा का है। गुलाल खेलने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। आनन-फानन में लोग उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाइपास थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान धवलपुरा निवासी मंजत कुमार (35 वर्ष )के रूप में की गई है।
घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात बाहरी धवलपुरा के नजदीक बसिऔरा पर्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कुछ लड़के आपस में वहां पर गुलाल खेले लगे। इसी बात को लेकर कुछ लड़के आपस में भिड़ गए। इसी क्रम में एक युवक ने मंजय कुमार पर गोलियां चला दी। गोली लगते ही मंजय वहां गिर पड़ा। गोली मारने वाला युवक वहां से भाग निकला।
जैसे ही लोगों को वहां गोली लगने की सूचना मिली कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में लोगों ने मंजय कुमार को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मंजय कुमार को 2 गोली लगी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइपास थाने के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना का कारण आपसी गुलाल लगाने को लेकर हुई है। उन्होंने गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर लेने की बात कही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.