धनरूआ में स्टेज पर नाचने वाली कलाकारों के साथ मारपीट:मंच पर डांस जबरन डांस करना चाहते थे युवक, नहीं मानने पर हुआ विवाद

पटना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के बाद डरी-सहमी लड़कियां।

पटना के धनरूआ के एक गांव में मंच पर नाचने गाने वाली कलाकारों के साथ बुधवार को मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिला कलाकार जो मंच पर नाच गाकर अपनी कला का प्रदर्शन करती है उनके साथ कुछ युवकों ने रास्ते में घेर कर मारपीट की। धनरूआ थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की गई है। जिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से पैसे लेने की बात बता रही है।

मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ के एक गांव में 2 दिन पूर्व एक शादी समारोह में नाच गाने की व्यवस्था की गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ युवक नाच गाने के दौरान जबरन मंच पर डांस करना चाह रहे थे। इसे लेकर वहां के कलाकारों ने मना कर दिया। इस घटना को लेकर वहां के युवक आक्रोशित हो गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब यह महिला कलाकार वापस गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में धनरूआ बाजार के एक गांव में कुछ मनचले युवकों ने उन्हें घेर कर उनके साथ मारपीट की।

मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। धनरूआ प्रभारी से इस मामले में बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि छपरा के एक गांव से बारात आई थी, जिसमें नाच गाने के दौरान कुछ युवकों के विरोध करने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मामला पैसे के लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि महिला कलाकारों के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दी गई है, जिसमें अज्ञात के खिलाफ मारपीट की बात कही गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...